Suresh Raina On Rohit Sharma: रोहित शर्मा पहली बार वनडे विश्व कप में भारत की कमान संभाल रहे हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती तीन मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. रोहित बिग्रेड ने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. अब बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी एमएस धोनी जैसी इज्जत है. 


सुरेश रैना ने अपने बयान में कहा, “जब भी मैं खिलाड़ियों से बात करता हूं तो वे कहते हैं कि रोहित की धोनी जैसी ही इज्जत है. रोहित ड्रेसिंग रूम में काफी फ्रेंडली रहते हैं.”


टीम इंडिया के अगले एमएस धोनी


सुरेश रैना ने पहले कहा था, “मैं कहूंगा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दूसरे एमएस धोनी हैं. मैंने उन्हें देखा है, वो शांत हैं, वो सुनना पसंद करते हैं, वो खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस देना पसंद करते हैं और इसके भी ज़्यादा वो आगे बढ़कर अगुवाई करना पसंद करते हैं. जब कप्तान आगे बढ़कर अगुवाई करता है और साथ में ड्रेसिंग रूम के माहौल को इज्जत देता है, तो आप जानते हैं कि आपके पास सब है. 


विश्व कप में दिखा रहे हैं प्रचंड फॉर्म


अब तक विश्व कप में रोहित शर्मा ने बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. तीन मुकाबलों में उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. भारत ने विश्व कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 131 रनों की पारी खेली थी और फिर अगले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 86 रन स्कोर किए थे. 


गौरतलब है कि टीम इंडिया विश्व कप का अगला यानी चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेलेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: उस्मान ख्वाजा ने वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताया, गिनाई वजहें