बीते दिन सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए इस तीसरे वनडे में भारतीय टीम अधिक संतुलित नज़र आई. कप्तान विराट कोहली का भी कुछ ऐसा ही मानना है, साथ ही वो ये भी मानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या के टीम में शामिल होने से ऐसा हुआ है.
हाल ही में कॉफी विद करन शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में हार्दिक पांड्या को खेल से सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद बीते दिन सीरीज़ के तीसरे वनडे में उनकी टीम में वापसी हुई. वापसी के साथ ही पांड्या ने ये भी बता दिया कि आखिर क्यों वो भारतीय कप्तान और भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं.
पांड्या ने मैच में ना सिर्फ हेनरी निकोलस और मिशेल सैंटनर के विकेट चटकाए. बल्कि किवी कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैच भी पकड़ा.
कप्तान विराट ने मैच के बाद पांड्या के आने से टीम संतुलन पर कहा, "मुझे पांड्या के टीम में शामिल होने की खुशी है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं और उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वह यह दर्शाता है कि वह अपनी कौशल को बेहतर करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे. वह मैदान पर उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे थे जो उन्हें करनी थी."
कोहली ने कहा, "पांड्या ने शुरुआत से ही गंभीरता से गेंदबाजी की और दो विकेट भी लिए, जो उस समय बहुत महत्वपूर्ण थे. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों विभाग में अपना योगदान देते हैं और हर टीम को ऐसे खिलाड़ी की दरकार होती है. जब वह टीम में आते हैं तो आप देख सकते हैं कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अधिक संतुलित नजर आती है. वह सही मानसिकता के साथ टीम में शामिल हुए हैं और मुझे उम्मीद है कि वह लगातार बेहतर होंगे."
कप्तान ने यह भी माना कि पांड्या के पास पुरानी यादों को भुलाकर एक दिग्गज खिलाड़ी बनने का मौका है.
कोहली ने कहा, "जिंदगी में किसी भी स्थिति में आप दो ही चीजें कर सकते हैं, आप पूरी तरह से निराश हो सकते हैं या आप उस स्थिति से सीख लेते हुए उससे प्रेरणा ले सकते हैं कि अगर हमनें कुछ गलत किया है तो हमें उसे ठीक करना है. अगर आप एक क्रिकेटर हैं, तो क्रिकेट से ज्यादा प्यारी चीज आपके कुछ नहीं है. आप अपनी पूरी ताकत तैयारी करने में लगाते हैं और अगर आप इस खेल को सम्मान देंगे तो यह खेल आपको बहुत कुछ देगा."
उन्होंने कहा, "इसमें कोई रॉकेटसाइंस नहीं है कि आपको कुछ अधिक करने की जरूरत है. अगर ऐसी कोई घटना होती है, तो इससे जो सकारात्मक रूप से बाहर आते हैं, उनका पूरा करियर बदल जाता है. हमने इतिहास में काफी लोगों के साथ ऐसा होते हुए देखा है, तो मुझे उम्मीद है कि वह उस राह पर जाएं और अपने करियर को अलग तरीके से सुधारे और एक मजबूत क्रिकेट बनकर निकले. मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकता है."