भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जो गेंदबाजी की उसने टीम इंडिया के एक नए पेस अटैक को जन्म दिया है. जसप्रीत बुमराह की नामौजूदगी में उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को विकेट दिलाया. ऐसे में विराट एंड कंपनी ने आसान जीत दर्ज की.
इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में विराट ने अपने तेज गेंदबाजों को लेकर कई खुलासे किए. विराट ने कहा कि, '' मैं आपको बता नहीं सकता जब ये सारे एक साथ जब होते हैं और हंसी मजाक करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे आप कोई फिल्म देख रहे हैं. इन्हें देखकर हंसी आती है वैसे आपको ये भी जानना होता है कि आखिर चल क्या रहा है.''
विराट ने इस दौरान अपने तेज गेंदबाज और सबसे सीनियर ईशांत को लेकर कहा कि ईशांत की टांग खींचने में सबसे ज्यादा मजा आता है. इस दौरान जसप्रीत बुमराह सबसे शर्मीला है लेकिन कब क्या बोलना है उसे पता होता है. उसकी टाइमिंग परफेक्ट है. वहीं भुवनेश्वर कुमार पूरा यूपी वाला है. उसे मजाक करना पसंद है. वहीं शमी और उमेश जब एक साथ होते हैं तो मजाक करते हैं. उमेश भी उसकी टांग खींचता है.''
कोहली ने जहीर खान को याद करते हुए कहा कि अगर जहीर अभी होते तो उन्हें फिलहाल खेल रहे गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है. क्योंकि इससे पहले ईशांत पुरानी टीम में युवा गेंदबाज था और उसे ज्यादा अनुभव भी नहीं था. अब जो ईशांत शर्मा है वो काफी खतरनाक है. और ऐसे में जैसे पहले जैक पर टीम इंडिया निर्भर करती थी तो वहीं अब ईशांत ने वो जगह ले ली है.
विराट ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों के बीच प्रतियोगिता है लेकिन सब एक दूसरे की मदद करते हैं. वो एक दूसरे पर भरोसा करते हैं. मैंने उन्हें कभी बहस करते नहीं देखा न ही किसी चीज पर न करते हुए. एक दूसरे से वो जलते भी नहीं जो उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. उन्हें कोई परवाह नहीं कि शमी या फिर जस्सी आईसीसी में कौन सी रैंकिग पर हैं. सब काफी खुश रहते हैं.
ईशांत हैं सबसे सीनियर गेंदबाज लेकिन उनकी टांग खींचने में ही सबसे ज्यादा मजा आता है: विराट कोहली
ABP News Bureau
Updated at:
02 Dec 2019 12:50 PM (IST)
विराट ने इस दौरान अपने तेज गेंदबाज और सबसे सीनियर ईशांत को लेकर कहा कि ईशांत की टांग खींचने में सबसे ज्यादा मजा आता है. इस दौरान जसप्रीत बुमराह सबसे शर्मीला है लेकिन कब क्या बोलना है उसे पता होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -