Ishant Sharma on Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतर दिखाई देते हैं. 34 साल की उम्र में भी वह टीम के अन्य प्लेयर्स के मुकाबले काफी ज्यादा फिट नजर आते हैं. कोहली अपने खेल के शुरुआती दिनों में फिटनेस को लेकर इतना गंभीर नहीं थे, लेकिन साल 2012 के आईपीएल सीजन के बाद उन्होंने इस विभाग में सबसे ज्यादा मेहनत की. अब कोहली के साथ लंबा समय बिताने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उनसे जुड़ी एक अनसुनी कहानी के बारे में बताया है.
इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कोहली ने कैसे एक रात जमकर पार्टी करने के बाद अगले दिन मैदान पर जाकर 250 रन बना दिए थे. इशांत कहा कि उन्होंने कोहली के करियर पार्टी फेज और टैटू फेज दोनों देखा है. इशांत ने बताया कि हम कोलकाता के खिलाफ अंडर-19 मैच खेल रहे थे. कोहली बल्लेबाजी कर रहा था और दिन का खेल खत्म होने पर वह नाबाद थे. विराट ने उस पूरी रात पार्टी की और अगले दिन मैदान पर जाकर 250 रन भी बना दिए.
कोहली की डिक्शनरी में उम्मीद शब्द नहीं बल्कि विश्वास है
विराट कोहली को लेकर इशांत शर्मा ने आगे कहा कि पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पाजी कहते थे कि उम्मीद एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है, लेकिन अगर आप विराट कोहली से बात करें तो उनकी डिक्शनरी में उम्मीद शब्द ही मौजूद नहीं है. विराट की डिक्शनरी में सिर्फ विश्वास है. अगर आपमें विश्वास है तो फिर आप कोई भी काम कर सकते हैं.
कोहली की फिटनेस को लेकर भी इशांत ने बताया कि साल 2012 में उन्होंने विराट को इसके प्रति काफी गंभीर होते देखा. वह ट्रेनिंग तो पहले भी कर रहे थे, लेकिन यहां से उन्होंने अपनी डाइट और फिटनेस पर भी काम करना शुरू किया. इसी कारण वह मौजूदा समय में वर्ल्ड के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें...
इशांत शर्मा ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया जेम्स एंडरसन से बेहतर, जानिए किसका नाम लिया