Head coach Gary Kirsten accused Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कई आरोप लग रहे थे. ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद तो मानो आरोपों की बाढ़ सी आ गई थी. लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुर्खियों में है. इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मिली एक रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर टीम में दरार लाने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और असिस्टेंट कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने अपनी रिपोर्ट में लगाया है.


शाहीन अफरीदी पर लगा बगावत का आरोप
पाकिस्तानी क्रिकेट में हलचल मची हुई है. टीम के टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, हेड कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहायक अजहर महमूद ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कोचों की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीन अफरीदी पर आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप के दौरान  खराब बर्ताव और गुटबाजी करने का आरोप है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहीन के इस बर्ताव के चलते टीम के माहौल पर भी असर पड़ा.


रिपोर्ट में कहा गया- "आयरलैंड टी20 सीरीज, इंग्लैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शाहीन अफरीदी पर गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद द्वारा खराब व्यवहार का आरोप लगाया गया है. पेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्होंने बदतमीजी जारी रखी, साथ ही उन पर लॉबींग का भी आरोप लगाया गया."






ये सारी बातें वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को सिलेक्टर पद से हटाने के बाद सामने आई हैं. वहाब रियाज ने सोशल मीडिया पर अपना बचाव किया है, लेकिन ये साफ है कि पाकिस्तानी क्रिकेट में कुछ गड़बड़ चल रही है.






यह भी पढ़ें:
Indian Head Coach: अग्निपरीक्षा से गुजरेगा गौतम गंभीर का कार्यकाल, 5 आईसीसी टूर्नामेंट्स की मिलेगी चुनौती