Gautam Gambhir Indian Cricket Team: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हाल ही में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था. बतौर हेड कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा होगा, जहां तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद गंभीर ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया था. अब गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 


गंभीर के कार्यकाल में ऐसे खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, जो कई सालों से बाहर चल रहे हैं. इस लिस्ट में स्टार तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी शामिल हैं. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके नवदीप ने करीब तीन साल पहले अपना आखिरी मैच खेला था. अब गंभीर के कार्यकाल में सैनी की किस्मत चमक सकती है. 


दरअसल गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि वह खिलाड़ियों में से बेस्ट निकलवाने की काबीलियत रखते हैं. न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' से बात करते हुए गंभीर के कोच ने कहा कि वह नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. 


संजय भारद्वाज ने कहा, "वह कुलदीप यादव और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को इंडियन सेटअप में चुन सकते हैं. वह उनके उत्पाद हैं." बता दें कि कुलदीप यादव ने भारत के लिए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अहम योगदान दिया था. कुलदीप बीते कुछ वक़्त से भारतीय टीम का हिस्सा हैं. कुलदीप ने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेला था. 


नवदीप सैनी ने 2021 में खेला आखिरी मैच 


गौरतलब है कि नवदीप सैनी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 2021 के बाद उन्हें अब तक टीम इंडिया में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने जुलाई, 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. 


सैनी अब तक 02 टेस्ट, 08 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 4 पारियों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 8 पारियों में बॉलिंग करते हुए भारतीय पेसर ने 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में उन्होंने 18.07 की औसत से 13 विकेट लिए और इस दौरान 7.15 की इकॉनमी से रन खर्चे. टी20 इंटरनेशनल में सैनी का बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/17 का है. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: दोस्त दोस्त ना रहा... देखें कैसे बल्लेबाज़ का दुश्मन बना साथी खिलाड़ी, खुद करवा दिया आउट!