Gautam Gambhir Reaction on India win T20 Series: भारत की टी20 सीरीज में बांग्लादेश पर 3-0 से बड़ी जीत के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है. टीम इंडिया ने पहला मैच 7 विकेट, दूसरे मैच को 86 रन और अब हैदराबाद में हुई तीसरी भिड़ंत को 133 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया है. बता दें कि तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बना डाला था.


भारत की बांग्लादेश पर 3-0 की ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, "हमने एक और जीत प्राप्त की." बताते चलें कि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बीच 173 रनों की यादगार पार्टनरशिप हुई. सैमसन ने इसी मैच में 40 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था.


एक तरफ सैमसन ने 47 गेंद में 111 रन, वहीं सूर्यकुमार ने 35 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर महफिल लूटी. इसी मैच में भारत टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला देश भी बना. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नेपाल है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए हैं, वहीं टीम इंडिया 297 रन ही बना सकी थी.






गंभीर के अंडर लगातार दूसरी सीरीज जीत


गौतम गंभीर ने श्रीलंकाई दौरे पर पहली बार भारतीय टीम के हेड कोच पद का कार्यभार संभाला था. उस समय टीम इंडिया को टी20 सीरीज में 3-0 से जीत मिली और वनडे सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. टी20 क्रिकेट की बात करें तो अब गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम अपनी लगातार दूसरी सीरीज जीत गई है. वहीं इससे पहले उसने बांग्लादेश को ही टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था।


यह भी पढ़ें:


Babar Azam: बाबर के सपोर्ट में कूदा ये पाक क्रिकेटर, PCB के खिलाफ खोल दिया मोर्चा; जानें क्या है मामला