New Indian Bowling Coach Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया है. गौतम गंभीर के कार्यभार संभालते ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. अब भारतीय टीम को नया गेंदबाजी कोच भी मिल गया है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच बन गए हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं. लेकिन भारत का गेंदबाजी कोच बनने की रेस में दो भारतीय दिग्गज भी आगे चल रहे थे. पहले थे लक्ष्मीपति बालाजी और दूसरे आर विनय कुमार.


गौतम गंभीर की सिफारिश पर मोर्केल बने गेंदबाजी कोच


मोर्ने मोर्कल को भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर की सिफारिश पर चुना गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रह चुके गंभीर, मोर्केल की कोचिंग क्षमताओं से काफी इम्प्रेस थे. मोर्केल के साथ काम करने के अपने अनुभव के आधार पर गंभीर ने उन्हें भारतीय गेंदबाजी कोच के रूप में चुना. मोर्केल जल्द ही कोलकाता में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी नई भूमिका में शामिल होंगे, जहां वह दिलीप ट्रॉफी मैचों की देखरेख करेंगे और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और गेंदबाजी प्रमुख ट्रॉय कूली के साथ मिलकर काम करेंगे.


बालाजी और विनय कुमार  क्यों रह गए पीछे?


सूत्रों के अनुसार, गौतम गंभीर की सिफारिश पर ही मोर्ने मोर्केल का चयन किया गया, जबकि लक्ष्मीपति बालाजी और आर विनय कुमार जैसे अन्य संभावित उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- "क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) को हेड कोच के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करने का काम सौंपा गया था. लेकिन सपोर्ट स्टाफ के चयन में गौतम गंभीर की पसंद को प्राथमिकता दी गई. गंभीर ने मोर्केल के साथ काम किया है और उन्हें एक बेहतरीन गेंदबाजी कोच के रूप में देखते हैं."


यह भी पढ़ें:
Cricket at LA Olympics 2028: 124 साल बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी, भारत को लॉस एंजेलिस में गोल्ड की उम्मीद