Team India Head Coach: BCCI ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं दिया हेड कोच का ऑफर, जय शाह ने वायरल खबरों को बताया झूठा
Team India Head Coach: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हमने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को हेड कोच बनने का ऑफर नहीं दिया है. उन्होंने वायरल खबरों को झूठा करार दिया है.
![Team India Head Coach: BCCI ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं दिया हेड कोच का ऑफर, जय शाह ने वायरल खबरों को बताया झूठा Head Coach Indian Cricket Team BCCI Secretary Jay Shah Statment Will pick the right candidate Team India Head Coach: BCCI ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं दिया हेड कोच का ऑफर, जय शाह ने वायरल खबरों को बताया झूठा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/85250a8bca887994ab69104096d1bbfe1716528769002344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच कौन होगा, इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. खबर थी कि बीसीसीआई ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को हेड कोच का ऑफर दिया था. इस लिस्ट में जस्टिन लैंगर का नाम भी जोड़ा जा रहा था. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन खबरों को झूठा बताया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को हेड कोच बनने का ऑफर नहीं दिया है.
दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. ऐसी स्थिति में बीसीसीआई नए हेड कोच की तलाश में है. बोर्ड ने इसको लेकर आवेदन भी मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बोर्ड ने लैंगर और पोंटिंग को कोच बनने का ऑफर दिया है. लेकिन जय शाह ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है.
एएनआई के मुताबिक जय शाह ने कहा, ''जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने से ज्यादा प्रतिष्ठित पद कोई भी नहीं हो सकता है. टीम इंडिया के भारी संख्या में विश्वभर में फैंस हैं. लिहाजा बीसीसीआई सही कैंडिडेट को चुनेगी. बीसीसीआई ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को कोच बनने का नहीं दिया है. वायरल हो रही खबरें गलत हैं.''
बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूएसए जाएगी. यहां उसका पहला मैच 5 जून को है. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के ये मुकाबले न्यूयॉर्क में आयोजित होंगे. राहुल द्रविड़ इस टूर्नामेंट के बाद अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे. वे लगातार दो बार टीम इंडिया के हेड कोच रहे. द्रविड़ के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें : Watch: जब पहली बार जिम में मिले दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल..., RCB ने शेयर किया मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)