T20 WC 2022: सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में बदवाव तय! राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, अक्षर-पंत की जगह ये खिलाड़ी होंगे शामिल
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया में ये बदलाव होने तय दिखाई दे रहे हैं. अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है.
T20 World Cup 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर, गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेलेगी. इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव होने तय हैं. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं. कहा जा रहा है कि टीम में मौजूद अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
द्रविड़ ने बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि 15 में शामिल सभी के लिए हमारे पास खुली सोच है. हमारा मानना है कि जो भी 15 में आता है, वो हमें कमजोर नहीं करेगा. इस तरह का स्क्वाड हमने चुना है.”
घीमी है पिच
द्रविड़ ने एडिलेड की पिच के बारे में बात करते हुए कहा, “हमें वहां जाकर देखना होगा. मैंने एडिलेड में कुछ मैच देखे और मुझे पता है कि पिच धीमी है और उनमें कुछ टर्न है. हम एडिलेड पर पूरी नई पिच पर खेल सकते हैं. ईमानदारी से कहूं तो बांग्लादेश के खिलाफ हम जिस पिच से खेले थे, वहां स्पिन नहीं था. यह फिर से एक अलग तरह का विकेट था और यह एडिलेड में ही खेला गया था.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं अभी मैच के बाद यहां बैठकर भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि वहां क्या होने वाला है. हमारे पास कुछ दिन हैं. हम जाकर उस विकेट को देखेंगे और फिर सोचेंगे कि यह क्या कर सकते है. अगर यह धीमा है तो हम उसी हिसाब से खेलेंगे. अगर हमें लगता है कि यह अलग हो सकती है, तो हमें उसी के अनुसार अपना सक्वाड तैयार करना होगा.”
अक्षर को लेकर हैं चिंतित
राहुल द्रविड़ टीम में मौजूद ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर कुछ चिंतित दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, “पिछले कुछ मैचों में यह चिंता का विषय है, लेकिन उसके पास भी अच्छा खेल है. यह इस टूर्नामेंट और इस फॉर्मेट की यही प्रकृति है. इस प्रारूप की प्रकृति ऐसी है कि आप अलग हो सकते हैं. खासकर आज, जब उन्होंने वहां बहुत सारे विकेट गंवाए. उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की.
उन्होंने आगे कहा, “यह इस प्रारूप में हो सकता है. मैं खासकर चिंतित नहीं हूं. हां, वह आज की तुलना में उनका दिन अच्छा होना चाहिए था. लेकिन इसी के साथ मैं कहूंगा कि वह ऐसा व्यक्ति रहा है जिसने वास्तव में पिछले समय में हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें....
T20 WC 2022: सूर्यकुमार यादव की तारीफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांधे पुल, कही यह बड़ी बात