IND vs WI: 'हमें बल्लेबाजी में और अधिक गहराई चाहिए', कोच राहुल द्रविड़ ने बताई टी20 सीरीज में हार की मुख्य वजह
Team India: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में मात खाने के बाद शानदार वापसी की और 2-2 से सीरीज को बराबरी पर ला दिया था, लेकिन 5वें मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
Rahul Dravid Statement After T20I Series Loss Against West Indies: भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे का अंत उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. टीम को टी20 सीरीज के 5वें मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी 3-2 से गंवा दी. टीम इंडिया के इस दौरे पर प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करना एक साथ कभी-कभी कठिन हो जाता है.
राहुल द्रविड़ ने टी20 सीरीज में हार के बाद प्रेस वार्ता में बात करते हुए कहा कि हमने टेस्ट और वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया. टी20 में भी हम 2 मैच हारने के बाद बेहतर वापसी करने में कामयाब हुए थे, लेकिन हम उम्मीद के अनुसार सीरीज का अंत नहीं कर सके. हमने पहले 2 मुकाबलों और 5वें मैच में कुछ गलतियां की जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. हम इन मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में बेहतर नहीं कर सके, लेकिन यह एक युवा टीम है जिसमें लगातार सुधार देखने को मिलेगा.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हम इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हमने कुछ कॉम्बिनेशन को आजमाया भी और हमारे लिए कुछ सकारात्मक चीजें भी रही.
हमें टी20 में बल्लेबाजी में अधिक गहराई की जरूरत
द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे पास जो टीम यहां मौजूद थी उसमें हमें कुछ चीजों में अधिक बदलाव करने का मौका नहीं मिला, लेकिन हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ एरिया में सुधार करने की कोशिश करेंगे. इसमें हमें टी20 में अपनी बल्लेबाजी में और गहराई लानी होगी. हम इसे किस तरह से सुधार सकते हैं इसकी कोशिश करनी होगी लेकिन बिना गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर किए ताकि दोनों डिपार्मेंट का संतुलन टीम में देखने को मिले.
यह भी पढ़ें...
Watch: बाल-बाल बची खिलाड़ी की जान! लाइव मैच में फिर हुई सांप की एंट्री, इस बार खतरे में था प्लेयर