Brendon McCullum At Headingley Stadium: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम को हेडिंग्ले स्टेडियम के अंदर जाने नहीं दिया गया. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि उस वक्त ब्रैंडन मैकुलम अपने साथ एक्सेस पास ले जाना भूल गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ब्रैंडन मैकुलम को हेडिंग्ले स्टेडियम के अंदर जाने नहीं दिया गया.


हेडिंग्ले में सुरक्षाकर्मियों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच को स्टेडियम में घुसने नहीं दिया...


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ब्रैंडन मैकुलम अपने साथ जो एक्सेस पास लेकर गए थे, उस सही नहीं थे, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच को स्टेडियम के अंदर जाने नहीं दिया. इसके अलावा सुरक्षाकर्मी ब्रैंडन मैकुलम को पहचान नहीं पाए. जिसके बाद ब्रैंडन मैकुलम को स्टेडियम में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, साथ ही दावा किया जा रहा है कि इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम ने अपना आपा खो दिया और स्टेडियम के बाहर चले गए.






फिर ब्रैंडन मैकुलम स्टेडियम से बाहर चले गए...


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उस वक्त ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम को नहीं पहचाना. हालांकि, इस दौरान संबंधित सुरक्षाकर्मियों ने अपने उपरी अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन तब तक गुस्से में ब्रैंडन मैकुलम स्टेडियम से बाहर चले गए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम 2-0 से पीछे चल रही है. मेजबान टीम को पहले दोनों टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Ganguly Birthday: गांगुली का वह रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं तोड़ पाया विश्व का कोई भी खिलाड़ी, ICC टूर्नामेंट में दिखाया था कमाल


ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान ने विश्व कप में खेलने के फैसले को लेकर बनाई कमेटी, अभी तक नहीं हो पाया है निर्णय