नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड स्टिव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया. इस घटना के बाद मीडिया के सामने आकर स्मिथ ने भावुक होते हुए देश की जनता और अपने क्रिकेट फैंस से माफी मांगी.


स्मिथ पर बैन के बाद पूरा क्रिकेट जगत सक्ते में हैं. इस बीच स्मिथ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल स्मिथ के पिता पिटर स्मिथ अपने बेटे स्टीव का क्रिकेट किट बैग पैक करके रख दिया है.



इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो इस पर पिटर स्मिथ ने कहा, 'अगले एक साल तक मेरे बेटे को इस किट बैग की जरुरत नहीं पड़ेगी ऐसे में इसे पैक कर के रख देना ही बेहतर है.'


बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्मिथ की छवि को बहुत नुकसान हुआ है. स्मिथ ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सबसे माफी मांगी. स्मिथ ने कहा, 'मैं अपने किए पर मांफी मांगता हूं. टीम के कप्तान के तौर पर मैं घटना की जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने फैसला लेने में चूक कर दी. मैं शर्मिंदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं.'


इस मामले में डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगा है. इसके अलावा वॉर्नर पर आजीवन किसी भी टीम के कप्तान बनने पर भी बैन लगा दिया गया. वहीं इस घटना में शामिल कैमरन बेनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा.