AUS vs SL ODI Series: श्रीलंका (Sri Lanka) ने मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रोमांचक शिकस्त दी. कोलंबो में खेले गए इस डे-नाइट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 259 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टारगेट से 5 रन दूर रह गई. श्रीलंका को आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. तीन दशक में यह पहली बार है जब श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में शिकस्त दी है.
1 रन से शतक से चूके वॉर्नर
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए. 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. कप्तान फिंच शू्न्य पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक छोर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना जारी रहा. वहीं दूसरी ओर वॉर्नर रन बरसाते रहे. वॉर्नर ने 99 रन की पारी खेली. हालांकि वह 1 रन से अपने शतक से चूक गए और स्टंप आउट हुए. डि सिल्वा की गेंद को को पर कवर ड्राइव लगाने गए वॉर्नर पूरी तरह मिस हुए और विकेट की पीछे निरोशन डिकवेला ने कोई गलती नहीं की.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 19 रन
डेविड वॉर्नर के अलावा पैट कमिंस ने आखिरी में 35 रन बनाकर जीत की उम्मीद दी लेकिन यह नाकाफी रही. मैच की अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 254 रन पर ऑल आउट हो गई. और इस तरह यह मुकाबला श्रीलंका ने 4 रन से जीत लिया. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 19 रन की दरकार थी. कंगारू टीम अपने 9 विकेट खो चुकी थी. ऐसे में श्रीलंका की जीत आसान नजर आ रही थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैथ्यू कुहनेमन ने इस ओवर में 3 चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया के जीत की उम्मीद जगा दी. अब आखिरी गेंद पर कुहनमेन को 5 रन बनाने थे. उन्होंने शनाका की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन ओवर कवर पर कैच दे बैठे.
ये भी पढ़ें...
England में रोहित शर्मा और Virat Kohli से हुई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने दी हिदायत
इंग्लैंड टीम पर हुआ कोरोना अटैक! कप्तान Ben Stokes ने मिस किया ट्रेनिंग सेशन