Heath Streak Helth Update: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. वह गंभीर रूप से बीमार हैं. इन दिनों उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा है. उन्हें कोलन और लिवर कैंसर है. पूरे देश और दुनिया के प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. जिम्बाब्वे के खेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'हीथ स्ट्रीक अपने आखिरी पड़ाव पर हैं. उनका परिवार ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका जा रहा है. लगता है अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा पाएगा. हीथ स्ट्रीक ने करीब 13 साल तक जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया.
सीन विलियम्स ने की पुष्टि
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने हीथ स्ट्रीक से जुड़ी इस बात की पुष्टि की है. क्रिकबज से बात करते हुए सीन विलियम्स ने कहा, 'उन्हें हीथ स्ट्रीक से मैसेज मिला है. पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक पिछले सप्ताह फिशिंग कर रहे थे'. सीन विलियम्स ने आगे कहा, 'हीथ स्ट्रीक को कोलन और लिवर में कैंसर है जो स्टेज-4 में है. इस समय मैं केवल इतना जानता हूं कि हीथ के परिवार को दक्षिण अफ्रीका में उनसे मिलने के लिए बुलाया गया था. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने हीथ को संदेश किया जिका उन्होंने जवाब दिया. लेकिन मुझे यकीन है कि इस स्तर पर परिवार निजता चाहेगा'. विलियम्स के मुताबिक, 'ऐसा लगता है कि कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है क्योंकि पिछले सप्ताह वह मछली पकड़ रहे थे. हीथ मेरे गुरु हैं और उन्होंने बहुत सारे लोगों के लिए बहुत कुछ अच्छा किया है. हम बस प्रार्थना करते हैं कि वह ठीक हो जाएं.'
टेस्ट-वनडे में रहे कप्तानो
हीथ स्ट्रीक टेस्ट और वनडे में जिम्बाब्वे की कप्तानी कर चुके हैं. वह साल 2000 में जिम्बाब्बे क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान बने. हीथ स्ट्रीक 2004 तक अपनी टीम के कप्तान रहे. इस दौरान उन्होंने 21 टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की कप्तानी की जिनमें 4 जीते, 11 हारे और 6 मैच ड्रॉ रहे. इसके अलावा उन्होंने 2000 और 2004 के दरमियान 68 एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया. जिनमें 18 मैच जीते, 47 हारे और 3 मैचों का परिणाम नहीं निकला. हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट में 1990 और 189 वनडे में 2943 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में एक शतक भी है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: यश दयाल समेत इन गेंदबाजों ने एक ओवर में खाए हैं 5 छक्के, इस सीज़न दो बार हुआ ऐसा