Heath Streak Alive: हीथ स्ट्रीक ने खुद के मौत की झूठी खबर पर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें नाराजगी जताते हुए क्या कहा
Heath Streak: जिंबाब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर अब प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इसे सुनकर काफी परेशान हुए. स्ट्रीक ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक है.
Heath Streak On His Fake Death News: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर अब नाराजगी जताई है. 23 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे टीम के पूर्व खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि हीथ स्ट्रीक का कैंसर की वजह से 49 साल की उम्र में निधन हो गया. इसके बाद क्रिकेट जगत से कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि ट्वीट के जरिए देते हुए नजर आए है, लेकिन ओलंगा ने बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए स्ट्रीक के जीवित होने की बात कही.
अब हीथ स्ट्रीक ने इस पूरी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मिड डे को दिए बयान में कहा कि यह मैं पूरी तरह से जीवित हूं और ठीक हूं. मुझे यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ है कि यह खबर बिना किसी प्रमाण के तेजी के साथ फैलाई गई. मेरा मानना है कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसा किया है उसे सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. मैं इस खबर से काफी ज्यादा आहत हुआ हूं.
हीथ स्ट्रीक के निधन की फेक न्यूज सामने आने के बाद रवि अश्विन सहित क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जाहिर किया था. बता दें कि हीथ स्ट्रीक इस समय कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और वह साउथ अफ्रीका में अपना इलाज करवा रहे हैं. स्ट्रीक ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Heath Streak said "It's a total rumour & lie - I am alive & well, I am very upset to learn that something as big as someone apparently passing can be spread unverified especially in our day & age - I believe the source should apologise, I am hurt by the news". [Mid-day] pic.twitter.com/eyHlZeZHg4
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2023
सहवाग ने भी स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर पर जताई खुशी
भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हीथ स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर सामने आने के बाद ट्वीट करते हुए इस पर खुशी जताई. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि हेनरी यह खबर सुनाने के लिए आपका धन्यवाद, खुशी है कि यमराज जी ने अपने फैसले में बदलाव किया.
Thank you for confirming Henry.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 23, 2023
Glad Yamraj ji overruled. https://t.co/7udI7v6c1V
यह भी पढ़ें...
IND vs IRE: जितेश शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मिल सकता है डेब्यू का मौका, पढ़ें कैसा रहा रिकॉर्ड