Heath Streak On His Fake Death News: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर अब नाराजगी जताई है. 23 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे टीम के पूर्व खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि हीथ स्ट्रीक का कैंसर की वजह से 49 साल की उम्र में निधन हो गया. इसके बाद क्रिकेट जगत से कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि ट्वीट के जरिए देते हुए नजर आए है, लेकिन ओलंगा ने बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए स्ट्रीक के जीवित होने की बात कही.
अब हीथ स्ट्रीक ने इस पूरी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मिड डे को दिए बयान में कहा कि यह मैं पूरी तरह से जीवित हूं और ठीक हूं. मुझे यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ है कि यह खबर बिना किसी प्रमाण के तेजी के साथ फैलाई गई. मेरा मानना है कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसा किया है उसे सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. मैं इस खबर से काफी ज्यादा आहत हुआ हूं.
हीथ स्ट्रीक के निधन की फेक न्यूज सामने आने के बाद रवि अश्विन सहित क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जाहिर किया था. बता दें कि हीथ स्ट्रीक इस समय कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और वह साउथ अफ्रीका में अपना इलाज करवा रहे हैं. स्ट्रीक ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
सहवाग ने भी स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर पर जताई खुशी
भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हीथ स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर सामने आने के बाद ट्वीट करते हुए इस पर खुशी जताई. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि हेनरी यह खबर सुनाने के लिए आपका धन्यवाद, खुशी है कि यमराज जी ने अपने फैसले में बदलाव किया.
यह भी पढ़ें...
IND vs IRE: जितेश शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मिल सकता है डेब्यू का मौका, पढ़ें कैसा रहा रिकॉर्ड