IND vs ENG 2022: लॉड्स में दूसरे वनडे के दौरान होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Lords में भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
Lords Weather Forecast: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड महज 110 रनों पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड को सबसे कम स्कोर है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाबाद 77 रनों की बदौलत आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. इस सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार को लॉड्स (Lords) में खेला जाएगा, अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी, लेकिन क्या मैच के दिन बारिश होगी?. आईये जानते हैं मैच के दिन लॉड्स में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
लॉड्स में दूसरे वनडे के दौरान आसमान साफ रहेगा, लेकिन...
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, लॉड्स में दूसरे वनडे के दौरान आसमान साफ रहेगा. जबकि तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, इस मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. इस बीच लंदन में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का यह दूसरा मैच डे नाइट होगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, मेजबान इंग्लैंड सीरीज में वापसी करना चाहेगी. गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल, भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
2004 में आखिरी बार लॉड्स में वनडे जीती थी टीम इंडिया
वहीं, लॉड्स (Lords) के मैदान पर अगर भारतीय टीम का रिकार्ड देखा जाए, तो अब तक भारत ने इस मैदान पर 8 वनडे मैच खेले हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, भारतीय टीम साल 2004 में यहां आखिरी बार वनडे मैच जीतने में कामयाब हुई थी. जबकि साल 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेला गया वनडे मैच टाई रहा था. गौरतलब है कि साल 1983 वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 1983 Final) में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था, यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था. वहीं, इस मैदान पर आखिरी वनडे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जुलाई 2021 में खेला गया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: दूसरे वनडे में विराट कोहली की होगी वापसी! ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Virat Kohli ने मेरी सलाह पर अपनी बल्लेबाजी तकनीक को बदला, पूर्व पाक दिग्गज ने किया ये दावा