IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले सेंट लूसिया में झमाझम बारिश, बिना टॉस के रद्द हो सकता है मैच
Australia vs India, St Lucia Weather: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच सेंट लूसिया में होना है. यहां कल (रविवार) से बारिश हो रही है. मैच शुरू होने से 5 घंटे पहले झमाझम बारिश का वीडियो आया है.

Australia vs India, St Lucia Weather: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है. हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्र्लियाई फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच सेंट लूसिया में होना है और यहां कल (रविवार) से बारिश हो रही है. मैच शुरू होने से 5 घंटे पहले झमाझम बारिश का वीडियो आया है.
जित सरह से रविवार से सेंट लूसिया से बारिश के वीडियो सामने आ रहे हैं, और अभी मैच से पांच घंटे पहले वहां झमाझम बारिश हो रही है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बिना टॉस के ही रद्द हो सकता है. हालांकि, अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा.
It's raining in St. Lucia. 🌧️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2024
- India Vs Australia will happen in 5 hours time. (Vimal Kumar).pic.twitter.com/4uQBdVDNMh
अगर रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच तो...
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं कंगारुओं को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की जीत की दुआ करनी होगी. अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
सुपर-8 में दो मैच जीत चुका है भारत
टीम इंडिया सुपर-8 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. भारत ने पहला मैच अफगानिस्तान और दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था, जिसके बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में पांच प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

