ENG vs SA: मुंबई में आया हेनरिक क्लासेन का तूफान, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 61 गेंद में शतक जड़ मचाई सनसनी
Heinrich Klaasen: हेनरिक क्लासेन ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने 61 गेंदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए.
Heinrich Klaasen Century: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने 61 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. यह हेनरिक क्लासेन के वनडे करियर का चौथा शतक है.
हेनरिक क्लासेन और मार्को यॉन्सेन के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप...
हालांकि, हेनरिक क्लासेन शतक बनाने के बाद जल्दी ही पवैलियन लौट गए. हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए. साथ ही हेनरिक क्लासेन ने मार्को यॉन्सेन के साथ 151 रनों की पार्टनरशिप की. मार्को यॉन्सेन 42 गेंदों पर 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े.
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 400 रनों का लक्ष्य
बहरहाल, साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 400 रनों का लक्ष्य है. हेनरिक क्लासेन और मार्को यॉन्सेन के अलावा रेजा हेनरिक्स और वान डुर डुसैन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. रेजा हेनरिक्स ने 75 गेंदों पर 85 रनों का योगदान दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि वान डुर डुसैन ने 8 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 60 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल...
इंग्लैंड के लिए रीसी टॉप्ली सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रीसी टॉप्ली ने 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा गुज एटकिंसन और आदिल रशीद को 2-2 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-