SA vs PAK: बीच मैदान में लड़ाई, फिर स्टंप्स को मारी लात; हेनरिक क्लासेन को हो गया भारी नुकसान, जानें पूरा मामला
SA vs PAK ODI: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई थी. अब अफ्रीका के एक प्लेयर पर जुर्माना ठोक दिया गया है.
Heinrich Klaasen Mohammad Rizwan Fight: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला गया. इस भिड़ंत में पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी. मगर यह मुकाबला पाक टीम की जीत से ज्यादा हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद रिजवान की बहस के कारण चर्चाओं में आ गया है. अब मैदान में खराब व्यवहार के चलते क्लासेन पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.
यह घटना गुरुवार, 19 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान घटी थी. अफ्रीका, पाकिस्तान द्वारा दिए गए 330 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा का रही थी. जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 74 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली और इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए. क्लासेन अंत तक क्रीज पर डटे रहे और नसीम शाह की गेंद पर विकेट गंवाने के बाद उन्होंने गुस्से में स्टंप्स को जोर से लात मारी थी. इस व्यवहार के कारण मैच रेफरी ने सजा के तौर पर क्लासेन को मैच फीस में 15 प्रतिशत कटौती और एक डिमेरिट पॉइंट थमाया है.
मोहम्मद रिजवान के साथ लड़ाई
हेनरिक क्लासेन केवल स्टंप्स पर लात मारने के लिए ही नहीं बल्कि पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ लड़ाई के कारण भी आकर्षण का केंद्र बने. यह घटना दक्षिण अफ्रीकी पारी के 26वें ओवर में घटी, जब हारिस रउफ ने ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के बाद क्लासेन से कुछ कहा. माहौल गरमा गया था, जिसके चलते अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. तभी मोहम्मद रिजवान भी इस बहस में शामिल हो गए और उन्हें क्लासेन से उंगली दिखाते हुए बात करते देखा गया. वहीं क्लासेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे, ऐसे में बाबर आजम ने बीच में आकर दोनों की सुलह करवाई.
यह भी पढ़ें: