पहले दोनों वनडे मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ज़िम्बाबवे के खिलाफ के आखिरी वनडे को 4 विकेट से जीतकर सीरीज़ को क्लीनस्वीप कर लिया है.


आखिरी वनडे में ज़िम्बाबवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उनकी टीम 49.3 ओवरों में 228 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. मेहमान टीम के लिए सीन विलियम्स ने सबसे अधिक 69 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा ब्रैंडम टेलर ने 44 गेंदों में 40 रन बनाए.


ज़िम्बाबवे के बल्लेबाज़ों के लिए डेन स्टेन और रबाडा ने परेशानी खड़ी की. दोनों गेंदबाज़ों ने 3-3 विकेट चटकाए.


इसके बाद 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम दक्षिण अफ्रीका एडम मार्करान और हैन्ड्रिक्स ने शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद मार्कराम विलियम्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.


मार्कराम के विकेट के बाद कप्तान डूप्लेसी और हैन्ड्रिक्स ने टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन इसके बाद डूप्लेसी 26 रन बनाकर मवूटा की गेंद पर वापस लौट गए. जल्दी ह डूमिनी(1 रन) भी तिरीपानो का शिकार बन गए.


लेकिन इसके बाद क्लासेन ने पहले हैन्ड्रिक्स के साथ मिलकर टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान हैन्ड्रिक्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो 66 रन बनाकर तिरीपानो का दूसरा शिकार बन गए.


लेकिन इसके बाद क्लासेन ने ज़ोंडो के साथ साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के बेहद करीबी पहुंचाया और जीत का रास्ता दिखा दिया. हालांकि लक्ष्य हासिल करने से 7 रन बनाकर क्लासेन भी आउट हो गए. उन्होंने 59 रनों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया.


लेकिन अंत में मेज़बान टीम ने इस मैच को 46वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया.