SA20 2024 Longest Six: हेनरिक क्लासेन ने इन दिनों खेले जा रहे एस20 में सबसे लंबा छक्का लगाने का कारनामा कर दिया. टूर्नामेंट में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले क्लासेन ने सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ये छक्का जड़ा. क्लासेन के छक्के का वीडियो एस20 के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. क्लाने का मॉन्स्टर सिक्स देखते ही बना रहा था.
2024 एस20 में 12वां लीग मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले की पहली पारी के दौरान क्लासेन ने सबसे लंबा छक्का लगाने के कारनामे को अंजाम दिया. उन्होंने पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में ज़ोर से बल्ला घुमाया और गेंद सीधा स्टैंड्स के छत पर चली गई, जिसके बाद ज़ाहिर तौर पर दूसरी गेंद मंगानी पड़ गई होगी. ये छक्का लियाम डॉसन के खिलाफ लगाया गया, जिन्होंने क्लासेन को फ्लाइटेड गेंद फेंकी. क्लासेन के छक्के की लंबाई 105 मीटर रही. वहीं मुकाबले में क्लासेन ने 31 रनों की पारी खेली.
पहली पारी में डरबन सुपर जायंट्स ने बनाए 159 रन
मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम ने 20 ओवर में 159/7 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए वियान मुल्डर ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन स्कोर किए. हालांकि मुल्डर और रन बना सकते थे क्योंकि उन्हें किसी बॉलर ने आउट नहीं किया, बल्कि वो रन आउट के ज़रिए पवेलियन लौटे थे. इसके अलावा क्लासेन ने 31 रनों की पारी खेली. वहीं बाकी कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका. इस दौरान सनराउडर्स ईस्टर्न केप के साइमन हार्मर ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा डैनियल वॉरल और ओटनील बार्टमैन को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...