वर्ल्ड कप 2019 खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. वो अभी भी टीम इंडिया में शामिल नहीं हुए हैं. भारत के पूर्व कप्तान ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज मिस की तो वहीं अभ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस दौरान कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस जानना चाहते हैं कि धोनी का भविष्य अब क्या है. वो कितनी जल्दी क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. इन सभी सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है. अब रवि शास्त्री का एक बयान आया है जहां ये कहा गया है कि वो वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अभी तक धोनी से नहीं मिले हैं. अगर वो वापस आना चाहते हैं तो उन्हें खुद ये फैसला करना होगा.


द हिंदू को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब शास्त्री से पूछा गया कि वो धोनी के कमबैक को लेकर क्या कहना चाहते हैं? इसपर शास्त्री ने कहा कि अगर वो कमबैक नहीं करते हैं तो वो हमारे सबसे महान खिलाड़ी के रूप में जाएंगे. वो लिस्ट में काफी उंचे पायदान पर होंगे.

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, '' अगर वो वापस आना चाहते हैं तो ये उनपर निर्भर करता है. मैं उनसे वर्ल्ड कप से नहीं मिला. उन्हें पहले वापस खेलना होगा और फिर देखना होगा कि चीजें उनके लिए कैसे काम करती हैं.''

38 साल के धोनी के पास 50 ओवर वर्ल्ड कप का खिताब, टी20 वर्ल्ड कप और यहां तक आईपीएल और चैंपियन्स ट्रॉफी भी है.