Hemang Badani On Dravid-Laxman Historic Partnership: आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद यादगार है. दरअसल, आज से ठीक 22 साल पहले यानि 14 मार्च 2001 को वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने वह कर दिखाया था, जिसकी उम्मीद शायद भारतीय फैंस को नहीं थी. टीम इंडिया के सामने थी स्टीव वॉ की कप्तानी वाली मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम... मैदान था कोलकाता का ईडेन गार्डेन. भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने 376 रनों की रिकार्ड पार्टनरशिप कर डाली. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन दोनों खिलाड़ी पूरे खेल गए.


जब चौथे दिन विकेट के लिए तरस गए कंगारू गेंदबाज...


अब ट्विटर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी ने उस एतिहासिक पार्टनरशिप को याद किया है. जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ उस वक्त भारतीय टीम 4 विकेट पर 254 रन बना चुकी थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण नाबाद लौटे, लेकिन मैच के चौथे दिन जो हुआ, वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया. दरअसल, दोनों खिलाड़ी चौथे दिन आउट नहीं हुए, यानि नाबाद लौटे. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर था 4 विकेट पर 589 रन. इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन बनाए. जबकि राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की शानदार पारी खेली.






हेमंग बदानी ने उस मैच को किया याद


पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी उस मैच को याद करते हुए कहते हैं कि जो हुआ हम सबने उसकी कल्पना नहीं की थी. वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने काबिलेतारीफ बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ी पूरे दिन क्रीज पर डटे रहे. हेमंग बदानी ने उस मैच से जुड़ी यादों का किस्सा ट्विटर शेयर किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस ट्वीट पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि उस एतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने फॉलोअन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 1st ODI: वनडे में कप्तानी करना हार्दिक पांड्या के लिए नहीं होगा आसान, जानें क्या है बड़ी चुनौती