98 साल से कायम है इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड, महज 12 पारियों में बना डाले थे एक हजार रन
Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ के नाम दर्ज है.
Fastest 1000 Tesr Run: क्रिकेट में यूं तो रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो दशकों से कायम हैं और आगे भी उनका टूटना मुश्किल ही नजर आता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे हरबर्ट सटक्लिफ (Herbert Sutcliffe) के नाम दर्ज है, जो पिछले 98 साल से कोई नहीं तोड़ पाया है.
हरबर्ट सटक्लिफ ने महज 12 पारियों में एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. जून 1924 में उन्होंने डेब्यू किया था और फरवरी 1925 में हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर लिया था. पिछले 98 सालों में वेस्टइंडीज के एवरटन वीकेस, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन और नील हार्वे व भारते के विनोद कांबली इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचे लेकिन इसे तोड़ नहीं पाए.
साल 1949 में वेस्टइंडीज के एवरटन वीकेस इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे लेकिन वह यहां चूक गए. हालांकि वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे. एवरटन वीकेट ने भी टेस्ट की 12 पारियों में हजार रन पूरे किए थे. लीजेंड क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने 13 पारियों में और नील हार्वे और विनोद कांबली ने 14-14 पारियों में हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ था.
हरबर्ट सटक्लिफ के चौंकाने वाले आंकड़े
हरबर्ट सटक्लिफ ने साल 1924 से 1935 के बीच कुल 54 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों की 84 पारियों में उन्होंने 60.73 की बल्लेबाजी औसत से 4555 रन जड़े. उन्होंने इस दौरान 16 शतक और 23 अर्धशतक जड़े. उस दौर में महज टेस्ट क्रिकेट खेला जाता था और तब केवल इक्का-दूक्का टीमों के बीच ही मैच होते थे. मैचों की संख्या भी कम होती थी. ऐसे में उस दौर में उनका यह रिकॉर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल करता है.
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में तो उनके आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 754 मैचों की 1098 पारियों में 50,670 रन जड़े थे. यहां उन्होंने 151 शतक और 230 अर्धशतक जमाए थे.
यह भी पढ़ें...