Watch: वार्म अप मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने अपनी 'अदाओं' से जीता दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच की बात करें तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया.
Arshdeep Singh Video: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए भी दमदार प्रदर्शन किया. एशिया कप 2022 के अलावा बाकी सीरीज में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने दिग्गजों को अपनी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया, लेकिन अब इस युवा तेज गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अर्शदीप ने ऑटोग्राफ के बाद सुरक्षाकर्मी के जरिए फैंस तक पहुंचाया बैट
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के बाद अर्शदीप सिंह की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, गुरूवार को भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वार्म अप मैच खेलने उतरी. जब अर्शदीप सिंह मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त एक फैंस बैट पर इस तेज गेंदबाज का ऑटोग्राफ लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने फैंस को अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने फैंस के उस बैट पर साइन कर सुरक्षाकर्मी के जरिए फैंस तक पहुंचा दिया. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद अर्शदीप सिंह की खूब तारीफ हो रही है.
Arshdeep Singh signing the bat of a cricket fan, nice gesture from the star of bowling, he is truly a favorite of Indian fans. pic.twitter.com/UoUwNvuhqu
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2022
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच में हारी टीम इंडिया
वहीं, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच की बात करें तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. दरअसल, वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच में अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. गौरतलब है कि पहले वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें-