IPL 2018: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का युवा क्रिकेटर सैम बिलिंग्स महेंद्र सिंह धोनी से खेल की बारीकियां सीखना चाहते हैं. सैम बिलिंग्स आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में खेलने के लिए खेलेंगे. बिलिंग्स को सीएसके ने उनके बेस प्राइज 1 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम के साथ जोड़ा.


26 साल के खिलाड़ी ने सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इतनी शानदार टीम में खेलने और टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं धोनी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं जिनका मैं बतौर खिलाड़ी हमेशा से मुरीद रहा हूं क्योंकि हम दोनों एक ही भूमिका (विकेट कीपर-बल्लेबाज) निभाते हैं. इसलिए मैं उनसे सीखने का इंतजार कर रहा हूं.’’


बिलिंग्स को आईपीएल में 11 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 134.62 की औसत से 226 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए बिलिंग्स 13 वनडे और 16 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में बिलिंग्स ने 248 जबकि टी-20 में 199 रन बनाए हैं.