Herschebbe Gibbs On Babar Azam Tweet: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं, लेकिन इस वक्त बाबर अलग कारणों से चर्चा में हैं. दरअसल, श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम से 2 आसान कैच ड्रॉप हो गया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और एजेंलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) का आसान कैच पकड़ने में नाकाम रहे. अब पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्षल गिब्स (Herschebbe Gibbs) ने बाबर आजम पर एक ऐसा ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.


हर्षल गिब्स का ट्विटर पर रिप्लाई वायरल


ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए हर्षल गिब्स (Herschebbe Gibbs) ने लिखा 'Haven't we all'. दरअसल, पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज का यह रिप्लाई काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बाबर आजम ने 2 आसान कैच टपकाए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी देखने को मिली, लेकिन हर्षल गिब्स के ट्वीट ने काफी सुर्खियां बटोरीं.






मैच पर श्रीलंका की स्थिति मजबूत


वहीं, मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 231 रनों पर सिमट गई. मेजबान श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 176 रन बना चुकी है. इस वक्त श्रीलंका के बल्लेबाज करूणारत्ने (Karunaratne) 27 जबकि धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) 30 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. इस मैच में अब श्रीलंका की लीड 323 रन हो चुकी है. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह (Naseem Shah) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 9 ओवर में 29 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


Virender Sehwag पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- कभी उनके जैसा बनने की कोशिश नहीं की, लेकिन...


Babar Azam के रन बनाए बिना T20 World Cup में पाकिस्तान को जीतने में होगी मुश्किल, रिकी पोंटिंग ने किया दावा