Herschelle Gibbs On Temba Bavuma: सेंचुरियन में भारत के खिलाफ टेस्ट में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा चोटिल हो गए. इसके बाद टेंबा बावूमा को मैदान से बाहर जाना पड़ा. टेंबा बावूमा बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं, फिलहाल साफ नहीं है. बहरहाल, पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने टेंबा बावूमा को आंड़े हाथों लिया. हर्शल गिब्स ने पोस्ट में लिखा- कैसे अनफिट खिलाड़ियों को टीम के लिए खेलने की अनुमति मिल जाती है.
'स्पष्ट रूप से अनफिट और अधिक वजन वाले...'
हर्शल गिब्स ने लिखा- विडंबना यह है कि जब कोच ने 2009 में प्रोटियाज ट्रेनर के रूप में शुरुआत की थी, तब उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी थी जो स्पष्ट रूप से अनफिट और अधिक वजन वाले थे. साथ ही उन्होंने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में साउथ अफ्रीकी कोच रॉब वाल्टर पर निशाना साधा. हर्शल गिब्स ने लिखा कि रॉब वाल्टर 2009 में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर थे.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी
पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टेंबा बावूमा को हैमस्ट्रिंग इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पूरे वर्ल्ड कप में टेंबा बावूमा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इस सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, टेंबा बावूमा को वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी. टेंबा बावूमा की गैरमौजूदगी में एडन मार्करन मे कप्तानी की थी. वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टेंबा बावूमा ने वापसी की. लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान के लिए वापसी यादागर नहीं रही. दरअसल, टेंबा बावूमा एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए. हालांकि, यह देखना होगा कि क्या टेंबा बावूमा बल्लेबाजी करने आते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: केएल राहुल के 'फैन' हुए सचिन तेंदुलकर, कहा- 'यह तब होता है जब आप...'