रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन का हेड बनाया है वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को टीम का हेड कोच बनाया गया है. शुक्रवार को ऑफिशियल एलान किया गया कि जहां ये कहा गया कि कोच और मेंटर गैरी कर्स्टन और बॉलिंग कोच आशीष नेहरा की जगह इन्हें टीम के लिए चुना गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चूरीवाला ने कहा कि आरसीबी का टारगेट टी20 में बेस्ट प्रदर्शन करना है और अपनी गलतियों से सीख कर हर खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा माहौल तैयार करना है जिससे वो ऊंचा प्रदर्शन कर सके. इसी को देखते हुए हमे इस बात का एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम माइक हेसन और साइम कैटिच को टीम से जोड़ रहे हैं. दोनों के पास पॉवरफुल क्रिकेट अनुभव है जो हमें जीतने वाला वातावरण देगा.
इसी के साथ हम भविष्य में सिंगल कोच मॉडल की तरफ बढ़ेंगे. पिछले दो सीजन को देखते हुए हम गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा का शुक्रियाअदा करना चाहते हैं. उन्होंने हमारे युवा खिलाड़ियों में जो आत्मविश्वास डाला उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं.
माइक हेसन बने RCB के डायरेक्टर, साइमन कैटिच को बनाया गया हेड कोच, कर्स्टन- नेहरा की टीम से छुट्टी
ABP News Bureau
Updated at:
23 Aug 2019 02:49 PM (IST)
पिछले दो सीजन से आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े कोच गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा को टीम ने विदाई दे दी और इन दोनों की जगह अब न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन का हेड बनाया है वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइम कैटिच को टीम का हेड कोच बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -