IPL 2024 Stats & Records: आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. दरअसल, इस सीजन बल्लेबाजों ने खूब छक्के-चौके लगाए. आईपीएल 2024 में कई बार 250 रनों से अधिक का स्कोर देखने को मिला. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन बल्लेबाजों पर जो पूरे सीजन गेंदबाजों के लिए आफत बने रहे हैं. इन बल्लेबाजों ने खूब छक्के-चौके लगाए और जमकर रन बटोरे.


विराट कोहली


इस सीजन विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की एवरेज और 154.70 स्ट्राइक रेट से 741 रन बना डाले. हालांकि, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु एलिमिनेटर से आगे नहीं जा सकी, लेकिन विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में कोई कोर कसर नहीं रहने दी.


ट्रेविस हेड


सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड के लिए सीजन शानदार रहा. इस सीजन ट्रेविस हेड ने 15 मैचों में 40.50 की एवरेज और 191.55 की तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला. लिहाजा, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद महज 113 रनों पर सिमट गई.


अभिषेक शर्मा


इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहे. अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 32.27 की एवरेज से और 204.22 स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. दरअसल, जिस अंदाज में अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी की, उससे क्रिकेट दिग्गज खासे प्रभावित हुए. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जल्द ही टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है.


सुनील नरेन


कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने में सुनील नरेन का अहम योगदान रहा. इस ऑलराउंडर बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. इस सीजन सुनील नरेन ने 14 मैचों में 34.86 की एवरेज और 154.70 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए. सुनील नरेन ने तकरीबन हर मैच में केकेआर को तूफानी शुरूआत दी. इस सीजन सुनील नरेन ने 33 छक्के जड़े, जबकि 50 चौके लगाए.


जैक फ्रेजर मैकगर्क


डेविड वॉर्नर के कारण शुरूआती मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका नहीं दिया. लेकिन इसके बाद जब मौके मिले तो इस युवा बल्लेबाज ने दोनों हाथों से लपका. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने छक्के-चौकों की खूब बारिश की. जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 मैचों में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


Watch: पापा को गले लगाकर रोई सुहाना, अबराम खान भी दौड़े... फिर आर्यन... आपको भी इमोशनल कर देगा यह वीडियो


IPL 2024: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की बदल जाएगी किस्मत, मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश