SA vs WI, Centurian T20I: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम ने किसी एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 26 मार्च, रविवार को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया. इस मैच में कुल 509 रन बने और उसके बाद ही ओवर बचे रह गए थे. यह किसी भी टी-20 मैच में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि वनडे और टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन कब, कितने और किन टीमों ने मिलकर बनाए थे. इस रिकॉर्ड में मजे की बात ये है कि तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका की पिचों पर बने हैं और हर मैच में एक टीम साउथ अफ्रीका भी है.


टेस्ट फॉर्मेट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन


साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सन् 1,939 में एक टेस्ट मैच खेला गया था. उस मैच में टोटल 1,981 रन बनाए गए थे. यह मैच डरबन में खेला गया था और ड्रॉ हुआ था. इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 530 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 316 रन ही बना पाई. उसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 481 रन बनाकर इंग्लैंड को 696 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तगड़ा जवाब दिया और सिर्फ 5 विकेट गंवाकर 654 रन बना डाले. अगर इंग्लैंड की टीम 42 रन और बना देती तो उस ऐतिहासिक मैच को जीत जाती. इस एक अकेले टेस्ट मैच में 1 दोहरा शतक, 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे. 


वनडे फॉर्मेट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन


वनडे फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका में ही बना है. 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा था. इस मैच में कुल 872 रन बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कुल 4 विकेट गंवाकर कुल 434 रन बनाए थे. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम ने भी हार नहीं मानी और 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 438 रन बना दिए और इस ऐतिहासिक मैच को जीत लिया. इस मैच में 2 बड़े शतक, और 5 अर्धशतक लगाए गए थे.


टी-20 फॉर्मेट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन


टी-20 फॉर्मेट में नया रिकॉर्ड हाल ही में बना है. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच सेंचुरियन में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बना डाले. वेस्टइंडीज को लगा कि शायद वो मैच जीत चुके हैं, लेकिन वो भूल गए कि साउथ अफ्रीका को बड़े लक्ष्यों का पीछा करके मैच जीतने की पुरानी आदत है. साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 259 रन बना दिए और इस तरह से इस मैच में 7 गेंद शेष रहते हुए 509 रन बन गए. इस मैच में कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए गए. 


यह भी पढ़ें: IPL 2023: आरसीबी इवेंट में अपने फैन्स के साथ विराट ने ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल