Cricket Record: वनडे क्रिकेट इतिहास में कई बड़ी पार्टनरशिप हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड किसके नाम है? दरअसल, वनडे क्रिकेट इतिहास में महज दो दफा 300 रनों से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई है.


1- जेडी कैंपवेल और शाई होप


वेस्टइंडीज के जेडी कैंपवेल और साई होप के नाम सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकार्ड दर्ज है. दोनों खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 365 रनों की पार्टनरशिप की थी.


2- इमाम उल हक और फखर जमां


जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमां हैं. पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने 304 रनों की पार्टनरशिप की थी. यह मैच पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच खेला गया था. यह वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.


3- तमीम इकबाल और लिटन दास


बांग्लादेश के तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. यह वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच यह पार्टनरशिप जिम्बाव्बे के खिलाफ मैच में हुई थी.


4- सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा


इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर श्रीलंका के ओपनर सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा हैं. दोनों खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 286 रनों की पार्टनरशिप की थी. यह वनडे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.


5- डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड


ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 284 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. यह वनडे क्रिकेट इतिहास में पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच में बनाया था.


सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली


वहीं, भारतीय ओपनर की बात करें तो इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली 11वें नंबर पर है. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच 258 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी. दोनों बल्लेबाजों ने भारत औक केन्या के बीच मैच में यह कीर्तिमान बनाया था.


इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 252 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. यह वनडे क्रिकेट इतिहास की 13वीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: विराट और जडेजा ने किया "झूमे जो पठान" पर डांस तो उनके फैन हो गए शाहरुख, दिल जीत लेगा किंग खान का रिएक्शन


IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान! बराबरी पर ला सकते हैं सीरीज़