IPL Mini Auction: केन विलियमसन (Kane Williamson) को पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वह टीम के कप्तान थे. खराब फॉर्म और टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद पिछले महीने उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब जब वह ऑक्शन में शामिल हुए तो उन्हें अपनी बेस प्राइस पर ही बिकना पड़ा. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ में खरीदा. यानी उनकी पिछली सैलरी के मुकाबले इस बार 85.71% की कटौती हुई.
लिस्ट में रोमारियो टॉप पर
विलियमसन ऐसे अकेले नहीं हैं, जिनकी सैलरी में भारी-भरकम कटौती हुई हो. इस ऑक्शन में तीन और ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनकी सैलरी में विलियमसन से ज्यादा कटौती हुई है. इसमें सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड का है. रोमारियो को पिछले मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7.75 करोड़ में खरीदा था. इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने महज 50 लाख में खरीद लिया. यानी उनकी सैलरी में कुल 93.55% की कटौती हुई.
ओडिन स्मिथ को भी भुगतना पड़ा खराब प्रदर्शन का नतीजा
इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ का है. ओडिन को पिछले मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ का दाम मिला था. तब उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा था. इस बार यह खिलाड़ी महज 50 लाख में गुजरात जायंट्स के पाले में आ गया. यहां ओडिन की सैलरी में 91.67% की कटौती हुई.
लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
यहां मुरुगन अश्विन तीसरा नाम है. मुरुगन को IPL 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ में खरीदा था. इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने महज 20 लाख की कीमत में खरीद लिया. यानी उनकी सैलरी में कुल 87.50% का कट ऑफ हुआ.
यह भी पढ़ें...