Highest run-scorers at T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें पांच ग्रुप में बांटा गया है। टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है जिसमें एशियाई खिलाड़ियों का पूरा दबदबा है. वो रिकॉर्ड है टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का.

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग कोहली सबसे आगे
2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा है. आठ बार आयोजित हो चुके इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पांच में क्रिस गेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियाई नहीं हैं.

प्लेयर साल देश टोटल रन
विराट कोहली 2012-2022 इंडिया 1141
महेला जयवर्धने 2007-2014 श्रीलंका 1016
क्रिस गेल 2007-2021 वेस्टइंडीज 965
रोहित शर्मा 2007-2022 इंडिया 963
तिलकरत्ने दिलशान 2007-2016 श्रीलंका 897
  • विराट कोहली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 27 मैच खेले हैं. इन 27 मैचों में उन्हें 25 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. 25 पारियों में कोहली ने 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं. जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन तक विराट कोहली ने 103 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.
  • महेला जयवर्धने: महेला जयवर्धने का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले हैं. इन 31 मैचों में जयवर्धने ने 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. जयवर्धने ने इस टूर्नामेंट में 111 चौके और 25 छक्के लगाए हैं.
  • क्रिस गेल: क्रिस गेल ने आखिरी बार साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों की 31 पारियां खेली हैं. इन 31 पारियों में गेल ने 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 78 चौके और 63 छक्के जड़े हैं.
  • रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. रोहित ने 39 मैचों में 36 पारियां खेली हैं. इन 36 पारियों में उन्होंने 127.88 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं. इसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक रोहित शर्मा ने 91 चौके और 35 छक्के लगाए हैं.
  • तिलकरत्ने दिलशान: तिलकरत्ने दिलशान ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला था. दिलशान ने 35 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 34 पारियां खेली हैं. इन 34 पारियों में उन्होंने 124.06 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में 101 चौके और 20 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने खेले सबसे ज़्यादा टी20 वर्ल्ड कप तो बांग्लादेश का यह दिग्गज भी नहीं रहा पीछे, देखें आंकड़े