Oval Ground Stats, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने है, लेकिन क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वापसी कर सकती है? ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया कितने रनों तक चेज कर सकती है? बहरहाल, इस वक्त तमाम भारतीय फैंस के जेहन में सवाल आ रहे हैं. फिलहाल, हम आपको बताएंगे कि ओवल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कामयाब रन चेज कितना है? इस मैदान पर किस टीम ने चौथी पारी में सर्वाधिक रनों का पीछा किया है?
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ओवल के मैदान पर सर्वाधिक रन चेज कितना है?
आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ओवल के मैदान पर सर्वाधिक रन चेज 263 रन है. ओवल के मैदान पर इंग्लैंड ने चौथी पारी में 263 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. इस मैदान पर इससे ज्यादा रनों का पीछा कोई टीम नहीं कर पाई. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तकरीबन 121 साल पहले साल 1902 में यह कारनामा किया था. बहरहाल, ओवल मैदान के आंकड़े टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को चौथी पारी में मैच जीतने के लिए 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य मिल सकता है.
अब तक मैच में क्या-क्या हुआ?
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-