IND vs SA 2nd Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में वांडरर्स की विकेट पर खेला जा रहा है. भारत ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य दिया है. देखने में तो यह लक्ष्य बेहद छोटा दिखाई दे रहा है लेकिन वांडरर्स की विकेट पर यह पहाड़ की तरह है. आज तक दक्षिण अफ्रीकी टीम इस विकेट पर 220 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है.
यहां दक्षिण अफ्रीका ने मई 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 220 रन का लक्ष्य हासिल किया था. इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इस विकेट पर दक्षिण अफ्रीका का यही सर्वोच्च सफल रन चेज़ रहा है.
Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें
वांडरर्स की विकेट के टॉप चेज
- ऑस्ट्रेलिया ने यहां नवंबर 2011 में 8 विकेट खोकर 310 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
- ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल 2006 में 294 रन का लक्ष्य हासिल किया था. कंगारूओं को 2 विकेट से जीत हासिल हुई थी.
- दक्षिण अफ्रीका ने मई 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 220 रन का लक्ष्य हासिल किया.
- दक्षिण अफ्रीका ने नवंबर 1998 में 6 विकेट खोकर 164 रन का टारगेट हासिल किया.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 122 रन
जोहान्सबर्ग टेस्ट में चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन और बनाने होंगे. 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे. क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर 46 रन बनाकर और वान डेर डसन 11 रन बनाकर मौजूद हैं.
सीरीज में 1-0 से आगे है भारत
टीम इंडिया तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 113 रन की शानदार जीत दर्ज की थी. यह टीम इंडिया की सेंचुरियन में पहली जीत थी.