Highest T20I Score: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने रिकार्ड स्कोर बना दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बना डाले. वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चॉर्ल्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. बहरहाल, वेस्टइंडीज ने इंटरनेशनल टी20 इतिहास का यह पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अफगानिस्तान के नाम है. अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 3 विकेट पर 278 रनों का स्कोर बनाया था.


ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है इंटरनेशनल टी20 का सर्वाधिक स्कोर


वहीं, इंटरनेशनल टी20 मैचों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में 263 रनों का स्कोर बनाया था. यह इंटरनेशनल टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. जबकि तीसरा सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने यह कारनामा केन्या के खिलाफ मैच में किया था. श्रीलंका और केन्या के बीच यह मैच साल 2007 में खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 260 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.


इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है भारत


जबकि भारत के नाम इंटरनेशनल टी20 मैच का चौथा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 20 विकेट पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच साल 2017 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था. वहीं, आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज इंटरनेशनल टी20 इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. वेस्टइंडीज ने इस मैच में 5 विकेट पर 258 रनों का स्कोर बनाया. वहीं, इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया था.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023 Closing Ceremony: जानिए कितने बजे शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग की क्लोजिंग सेरेमनी, कौन करेगा परफॉर्म


IPL 2023 में चोट के चलते बाहर हुए ये खिलाड़ी तो कई पर लटकी तलवार, यहां देखें पूरी लिस्ट