(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 1st T20: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 211 रन, यह दो खास रिकॉर्ड अपने नाम किए
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए.
South Africa tour of India 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए.
यह दो रिकॉर्ड बने
211 रन भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले भारत ने 2018 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 203 रन बनाए थे. वहीं 211 रन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक टोटल है. इससे पहले दिल्ली के मैदान पर भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 202 रन बनाए थे.
मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ओपनिंग करने आए. किशन ने 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. जबकि ऋतुराज 15 गेंदों में 23 रन बनाए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 36 रन बनाकर आउट हुए. अंत में ऋषभ पंत 16 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 12 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सिर्फ दो गेंदें ही खेल पाए. वे एक रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
European Cricket league: पिच के आसपास ही थी गेंद और बल्लेबाज ने चुरा लिए 3 रन, देखें फनी वीडियो