ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन
NED vs ENG: इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 498 रन का विशाल स्कोर बनाया. यह वनडे में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
ENG vs NED 1st ODI: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (ENG vs NED) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को एम्स्टलवीन शहर में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन जड़ डाले. यह वनडे क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर (ODI Highest Score) है. इससे पहले भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था. यही नहीं वनडे के टॉप-5 सर्वोच्च स्कोर में शुरुआती तीन स्थानों पर भी इंग्लैंड का ही कब्जा है.
वनडे का सर्वोच्च स्कोर No.3: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में नॉटिंघम में खेले गए वनडे मैच में 444 रन जड़ डाले थे. इस स्कोर के साथ इंग्लैंड ने 10 साल पुराने श्रीलंका के 443 रन के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस मैच में एलेक्स हाल्स 122 गेंद पर 171 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे थे. उनके अलावा जोस बटलर ने 51 गेंद पर 90 रन की नाबाद और ताबड़तोड़ पारी खेली थी. कप्तान इयोन मॉर्गन भी 27 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यह मैच इंग्लैंड ने 169 रन से जीता था. वनडे क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोर की लिस्ट में अब यह स्कोर नंबर-3 पर पहुंच गया है.
वनडे का सर्वोच्च स्कोर No.2: इंग्लैंड ने दो साल बाद ही अपने वनडे के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ दिया. साल 2018 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर 481 रन जड़ डाले. इस बार भी एलेक्स हाल्स 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने 92 गेंद पर 147 रन की पारी खेली. एलेक्स के साथ ही जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद पर 139 रन, जेसन रॉय ने 61 गेंद पर 82 रन और कप्तान इयोन मोर्गन ने 30 गेंद पर 67 रन बनाए. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 242 रन से जीता था. यह अब वनडे क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
वनडे का सर्वोच्च स्कोर No.3: बती रात (17 जून 2022) को इंग्लैंड ने एक बार फिर अपना सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शतक जड़े. फिल साल्ट ने 93 गेंद पर 122 रन की पारी खेली. वहीं डेविड मलान ने 109 गेंद पर 25 रन जड़े. जोस बटलर ने तो 70 गेंदों पर ही 162 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के जड़े. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर 66 रन बना डाले. इन बेजोड़ पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 498 रन बना डाले. इंग्लैंड ने यह मैच 232 रन से जीता. अब यह वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है.
यह भी पढ़ें..
Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक