IPL 2025: इस सीजन हकीकत बनेगा 300 रनों का स्कोर! जानिए इसके पीछे की वजह
Highest Score In T20 Format: जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रनों का स्कोर बनाया था. यह पहली बार था जब किसी टीम ने टी20 फॉर्मेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया हो.

Highest Score In IPL History: क्या इस सीजन आईपीएल में 300 रनों का रिकॉर्ड बनेगा? क्या कोई टीम 300 रनों के आंकड़े को छू पाएगी? दरअसल, पिछले सीजन कई मैचों में लगा कि यह जादुई आंकड़ा पार हो सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्या आप जानते हैं टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड कितना है? दरअसल, जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रनों का स्कोर बनाया था. यह पहली बार था जब किसी टीम ने टी20 फॉर्मेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया हो. इसके अलावा नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रनों का स्कोर बनाया. यह टी20 फॉर्मेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
इस सीजन 300 रनों का स्कोर बनना तय!
लेकिन आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर कितना है? क्या कोई टीम 300 रनों के आसपास पहुंची है? दरअसल, इस फेहरिस्त में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुर के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया था. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, इसके बाद दूसरे नंबर पर फिर सनराइजर्स हैदराबाद है. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रनों का स्कोर बनाया था. जबकि इस लीग का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाया.
इन टीमों ने बनाए हैं आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद फिर सनराइजर्स हैदराबाद का नंबर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है. आईपीएल 2013 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने राइजिंग पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रनों का स्कोर बनाया था. उस मैच में क्रिस गेल ने 175 रनों की इनिंग खेली थी. दरअसल, पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि टी20 फॉर्मेट में काफी तेजी से बदलाव आया है. अब वह वक्त दूर नहीं जब टी20 फॉर्मेट में 300 रनों का स्कोर सामान्य हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

