250+ Runs in T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 200 रन बनना तो आम बात है लेकिन 250 रन बनाना बेहद मुश्किल. टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट के 17 साल के छोटे से इतिहास में महज 7 बार ऐसा हुआ है जब टीमों ने 250 रन (250+ runs) का मील का पत्थर पार किया है. खास बात यह कि इस लिस्ट में दिग्गज टीमों के साथ उन टीमों का भी नाम है, जिनका क्रिकेट की दुनिया में नाम कम ही सुनने को मिलता है.
इन टीमों के नाम दर्ज है यह खास उपलब्धि:
1. अफगानिस्तान ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ मैच में 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 278 रन जड़े थे. यह टी20 क्रिकेट का अब तक सर्वोच्च स्कोर है.
2. चेक गणराज्य भी टी20 क्रिकेट में 278 रन बना चुका है. चेक टीम ने तुर्की के खिलाफ 30 अगस्त 2019 को यह विशाल स्कोर बनाया था. इसके साथ ही चेक टीम ने 12 मई 2022 को भी टी20 में 250 से ज्यादा रन जड़े थे. बुल्गारिया के खिलाफ मुकाबले में चेक गणराज्य के खिलाड़ियों ने 2 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे.
3. ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर बनाया था.
4. श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 14 सितंबर 2017 को 6 विकेट खोकर 260 रन जड़ डाले थे.
5. भारतीय टीम भी यह करिश्मा कर चुकी है. टीम इंडिया ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे.
6. स्कॉटलैंड ने 16 सितंबर 2019 को नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर खड़ा किया था.
यह भी पढ़ें..
Yuvraj Singh ने शेयर की अपने 'बेबी बॉय' की फोटो, इस तारामंडल पर रखा है बेटे का नाम