15 सितम्बर से शुरु होने जा रही एशिया कप की जंग में एशिया की बड़ी-बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी. जहां फैन को भारत-पाकिस्तान मैच का इंतज़ार है, वहीं भारत-बांग्लादेश और भारत-श्रीलंका की टक्कर भी एशिया कप में और दमदार हो जाती है.

इस टूर्नामेंट में भारत की पहली टक्कर हॉंग-कॉंग से होगी लेकिन इसके अगले ही दिन यानि 19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी जंग होगी.

इस टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज़ रनों का अंबार लगाने की कोशिश करेंगे वहीं गेंदबाजों की कोशिश होगी कि विरोधी टीम को कम से कम के स्कोर पर रोकें.

1984 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पहले भी गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया है विरोधी टीमों पर नकेल कसी है. लेकिन बल्लेबाज़ी की तरह ही गेंदबाज़ी में भी श्रीलंकाई खिलाड़ी इस लिस्ट में भी अव्वल रहे हैं. आइये एक नज़र में जानें एशिया कप में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन हैं.

मुथैया मुरलीधरन: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मुरलीधरन ने इस टूर्नामेंट में 28.83 के औसत से सर्वाधिक 30 विकेट चटकाए हैं. जो कि सर्वाधिक है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच खेले और 13 मेडन ओवर भी फेंके.



लसिथ मलिंगा: श्रीलंकाई टीम के स्टार पेसर लसिथ मलिंगा एक बार फिर से एशिया कप में जलवा दिखाकर हाइएस्ट विकेट टेकर बनने के लिए तैयार हैं. मलिंगा 28 विकेटों के साथ एशिया कप के इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. अपने सीनियर मुरली से आगे निकलने के लिए उन्हें इस टूर्नामेंट में महज़ 3 विकेटों की तलाश होगी.

अजंथा मेंडिस: अपनी फिरकी से भारत समेत तमाम देशों को घुमाने वाले मेंडिस ने भी इस टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने तो इस टूर्नामेंट में महज़ 8 मैचों में 10.42 के औसत से 26 विकेट चटकाए हैं.

सईद अजमल: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के इस स्पिनर ने भी एशिया कप में अपने मुल्क के लिए शानदार गेंदबाज़ी की है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 25 विकेट चटकाए और चौथे पायदान पर रहे.

चामिंडा वास: पूर्व पेस सनसनी चामिंडा वास की कहर बरबाती गेंदों के सामने एशिया कप में भी बड़ी-बड़ी टीमों का बल्ला नहीं चला. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 27.78 के औसत से 23 विकेट चटकाए और पांचवे पायदान पर रहे.

इरफान पठान: इरफान पठान जब अपने सर्वश्रेष्ठ काल में थे तो उनकी स्विंग होती गेंदों ने कितने पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का करियर खत्म कर दिया. इस टूर्नामेंट में वो भारत के सबसे अधिक और टूर्नामेंट के छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 22 विकेट दर्ज हैं.

आर अश्विन: अश्विन रवि आज की तारीख भारतीय टेस्ट टीम के तो प्रमुख गेंदबाज़ हैं लेकिन शॉर्टर फॉर्मेट में उनके लिए अभी कोई जगह बाकी नहीं है. लेकिन 2012 से 2016 के बीच एशिया कप खेले अश्विन ने इस टूर्नामेंट में 18 विकेट चटकाए थे. वो इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं.