आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. बीते दिन भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे.


बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 68 और कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे थे.


के एल राहुल और मुरली विजय के नाकाम रहने के कारण इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया जिसने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 76 रन बनाये और भारत की पारी की शुरूआत की समस्या कुछ हद तक हल कर दी. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिली और वे एडीलेड और पर्थ की तरह शुरूआती दबाव नहीं बना सके.


मैच किस टीम के पक्ष में जाएगा इसका फैसला आज के खेल से हो सकता है. टीम इंडिया पहले बड़ा स्कोर खड़ा करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाएगी.