भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. पर्थ के इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना किसी भी टीम का सपना होता. लेकिन अब जब भारत टॉस हार गया है तो उसके गेंदबाज़ों के पहले दम दिखाना होगा.


टॉस गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वो पहले बल्लेबाज़ी करेंगे लेकिन हमें घास का फायदा उठाना होगा.'


टॉस के तुरंत बाद ही कप्तान विराट कोहली ने अपने प्लेइंग इलेवन का भी एलान किया. जिसमें उन्होंने पूरे चार तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाने का फैसला किया है, टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का टेस्ट करने उतरेगी.


जबकि चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में युवा बल्लेबाज़ हनुमा विहारी को खिलाने का फैसला लिया गया है. टीम इंडिया तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार इस मैच में बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी है. 






वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले टेस्ट की टीम के साथ ही भारत का सामना करेगी. उन्होंने एडिलेड ओवल के अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.


इस प्रकार हैं दोनों टीमें:


भारत:


मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.


ऑस्ट्रेलिया:
मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नैथन लायन, जोश हेज़लवुड.