भारतीय लेग स्पनिर युजवेंद्र चहल आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. चहल को इस दौरान उनके टीममेट्स से तरह तरह की बधाईयां मिली वहीं बीसीसीआई ने भी उनका एक वीडियो शेयर किया है जो चहल टीवी का है. इसमें चहल बाकी खिलाड़ियों के टांग खींचते नजर आ रहे हैं. चहल टीवी पहले से ही लोगों के बीच काफी मशहूर है.

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसके अंदर विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा भी शआमिल हैं. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस दौरान किन किन लोगों ने चहल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, '' इसी एटिट्यूड के पैसे हैं बाकि सब एक जैसे हैं.






सुरेश रैना ने लिखा- तुम्हारा दिन शानदार हो. हैप्पी बर्थडे और शुभकामनाएं.



रोहित ने लिखा तुम्हारा ये जन्दिन सबसे खास हो. गोट



धवन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे छोटे मियां



बता दें कि चहल ने पूरे फॉर्मेट में 130 विकेट लिए हैं और वो फिलहाल अभी लिमिटेड ओवर टीम के फ्रंटलाइन स्पनिर हैं. चहल इस वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे और उन्होंने कुल 12 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि चहल का नाम वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी है.