हिमचाल प्रेदश सरकार ने क्रिकेटर सुषमा वर्मा को दिया डीएसपी की नौकरी का प्रस्ताव
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा को डीएसपी की नौकरी का प्रस्ताव मिला है. शिमला की रहने सुषमा को हिमचाल प्रेदश सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बयान जारी कर उन्हें यह प्रस्ताव दिया.
आपको बता दें कि भारतीय टीम 12 साल बाद महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार गई. इस मैच में हार के बावजूद भारतीय महिला टीम ने अपने शानदार प्रर्दशन से पूरे देश का दिल जीत लिया.
सुषमा हिमाचल प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय महिला टीम में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 171 रनों की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी डीएसपी की नौकरी का प्रस्ताव दिया है.
साल 2014 में अपने इंटरनेशल करियर की शुरुआत करने वाली सुषमा टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट, 29 वनडे और 19 टी-20 मैच खेल चुकी है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)