Virat Kohli: विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने पर बोले हिमांशु सांगवान, दे डाला बहुत बड़ा बयान
Himanshu Sangwan Virat Kohli: दिल्ली बनाम रेलवे मैच में दूसरे दिन हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया था.

Himanshu Sangwan on Virat Kohli: विराट कोहली की वापसी मात्र से रणजी ट्रॉफी का टॉपिक पूरे भारतवर्ष में ट्रेंड करने लगेगा, यह किसने सोचा था? विराट ने दिल्ली बनाम रेलवे मैच में वापसी की है, जिसकी पहली पारी में दिल्ली के लिए खेलते हुए वो केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें मैच के दूसरे दिन हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा था. चूंकि सांगवान ने विकेट को जोशीले अंदाज में सेलिब्रेट किया, इसके लिए उन्हें कोहली के फैंस ने जमकर ट्रोल भी किया. अब विराट का विकेट लेने के बाद हिमांशु ने बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली का विकेट चटकाने वाले दायें हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने कहा, "ये मेरे जीवन का सबसे यादगार विकेट रहा. विराट कोहली पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा है जब किसी रणजी ट्रॉफी के मैच को देखने इतने सारे लोग आए हों. ये सब हमारे लिए खास था."
इस प्लान में दिल्ली के बैटिंग लाइन-अप को फंसाया
हिमांशु सांगवान ने यह भी उजागर किया कि कैसे रेलवे टीम ने दिल्ली के खिलाफ क्या प्लान बनाया था. उन्होंने कहा, "हमने विशेष रूप से किसी एक बल्लेबाज के लिए तैयारी नहीं की थी. दिल्ली के अधिकांश बल्लेबाजों को अटैकिंग गेम खेलना पसंद है, इसलिए हमने एक ही प्लान बनाए रखा कि उन्हें कैसे गेंद बल्ले का बाहरी किनारा ले सके."
दिल्ली बनाम रेलवे मैच में एक गौर करने वाली बात यह भी रही कि अरुण जेटली स्टेडियम में जो फैंस विराट कोहली की बैटिंग देखने आए थे. जैसे ही हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही लोग मैदान छोड़कर जाने लगे. चाहे कोहली पहली पारी में केवल 6 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कप्तान आयुष बदोनी के 99 रन और सुमित माथुर की 86 रन की पारी की बदौलत दिल्ली पहली पारी में 374 रन बनाने में सफल रही थी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

