SYT vs HBH Final: बिग बैश लीग 2024-25 का टाइटल होबार्ट हरीकेंस ने जीत लिया है. होबार्ट हरीकेंस ने फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हरा दिया. होबार्ट हरीकेंस की जीत के हीरो ओपनर मिचेल ओवेन रहे. मिचेल ओवेन ने 42 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 11 छक्के जड़े. बहरहाल इस तरह होबार्ट हरीकेंस ने पहली बार बिग बैश का खिताब जीता. होबार्ट हरीकेंस के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में होबार्ट हरीकेंस ने महज 14.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मिचेल ओवेन और कॉलैब जैवेल ने मैच को बनाया एकतरफा
होबार्ट हरीकेंस के लिए मिचेल ओवेन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वैड ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. बैन मैकडरमॉट 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. जबकि कॉलैब जैवेल ने 12 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया. इससे पहले होबार्ट हरीकेंस ओपनर मिचेल ओवेन और कॉलैब जैवेल ने महज 7.2 ओवर में 109 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया. इसके बाद बाकी कसर मैथ्यू वैड और बैन मैकडरमॉट ने पूरी कर दी. नतीजतन, होबार्ट हरीकेंस को आसानी से जीत मिल गई.
ऐसा रहा सिडनी थंडर के गेंदबाजों का हाल
सिडनी थंडर के लिए तनवीर संघा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. तनवीर संघा ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा टॉम एंड्रयू ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया.
इससे पहले सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. सिडनी थंडर के लिए जेसन संघा ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 67 रन बनाए. जबकि डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविज और क्रिस ग्रीन ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली.
होबार्ट हरीकेंस के लिए रीले मेरेडिथ और नॉथन एलिस चमके
वहीं, होबार्ट हरीकेंस के लिए रीले मेरेडिथ और नॉथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए. रीले मेरेडिथ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि नॉथन एलिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: 'चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था...', हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार